रिलायंस ने 200 फ्यूचर रिटेल स्टोर का नियंत्रण हासिल किया, स्टॉफ को नौकरी का प्रस्ताव

RIL Future Retail Deal : फ्यूचर रिटेल के 1,700 से अधिक रिटेल स्टोर हैं, इनमें बिग बाजार शामिल हैं. कंपनी ने कुछ स्टोर के लिए किराया नहीं चुकाया है. सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर स्टोरों में सामान की आपूर्ति रिलायंस जियोमार्ट कर रही है, क्योंकि नकदी की तंगी से एफआरएल मौजूदा आपूर्तिकर्ताओं को बकाया राशि नहीं दे पा रहा है.

RIL Future Retail Stores : रिलायंस ने फ्यूचर के 200 से ज्यादा रिटेल स्टोर पर नियंत्रण पाया

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने करीब 200 फ्यूचर रिटेल स्टोरों का संचालन और नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है. रिलायंस के कर्मचारियों को नौकरी का प्रस्ताव दिया है. सूत्रों ने शनिवार को इस बारे में सूचना दी. रिलायंस को रिटेल कारोबार बेचने के को लेकर किशोर बियानी के नेतृत्व वाले समूह का ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन के साथ मुकदमेबाजी के बीच ऐसा किया गया है. सूत्रों ने कहा कि रिलायंस रिटेल ने उन परिसरों का कब्जा लेना शुरू कर दिया है, जिसमें फ्यूचर रिटेल बिग बाजार जैसे अपने स्टोरों का संचालन कर रहा है और उन्हें अपने ब्रांड स्टोर से बदल रहा है. आरआईएल ने फ्यूचर रिटेल स्टोर्स के कर्मचारियों को नौकरी देना और उन्हें रिलायंस रिटेल के पेरोल पर लाना भी शुरू कर दिया है.

इस बारे में बयान के लिए अमेजन से संपर्क करने पर कंपनी ने कुछ कहने से मना कर दिया है. रिलायंस-फ्यूचर डील की अगस्त 2020 में घोषणा के बाद कई मकान मालिकों ने रिलायंस से संपर्क किया, क्योंकि फ्यूचर रिटेल किराया नहीं चुका पा रही थी. सूत्रों ने कहा कि इसके बाद रिलायंस ने इन मकान मालिकों के साथ लीज समझौतों पर हस्ताक्षर किए और जहां भी संभव हुआ, इन परिसरों को फ्यूचर रिटेल लिमिटेड को सब-लीज पर दे दिया गया, ताकि कारोबार जारी रह सके. सूत्रों ने कहा कि जिन स्टोरों को रिलायंस अपने नियंत्रण में ले रही है, वे घाटे में चल रहे हैं और बाकी स्टोर फ्यूचर रिटेल द्वारा संचालित होते रहेंगे. इस तरह एफआरएल का परिचालन घाटा कम हो जाएगा.

हालांकि रिलायंस रिटेल के पास आ चुके स्टोरों की सही संख्या का पता नहीं चल सका है.एक उद्योग सूत्र के अनुसार रिलायंस ऐसे परिसरों का मूल्यांकन करेगा, और व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य पाए जाने पर उनका इस्तेमाल करेगा. इस तरह रिलायंस करीब 30 हजार कर्मचारियों को फिर से नियुक्त करेगा. ऐसा नहीं करने पर वे अपनी नौकरी खो देते. सूत्रों ने कहा कि यह कदम बैंकों, लेनदारों और कर्मचारियों सहित FRL के सभी हितधारकों के पक्ष में है. कंपनी का कारोबार जारी है और उसकी कीमत बनी हुई है.

फ्यूचर रिटेल के 1,700 से अधिक रिटेल स्टोर हैं, इनमें बिग बाजार शामिल हैं. कंपनी ने कुछ स्टोर के लिए किराया नहीं चुकाया है. सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर स्टोरों में सामान की आपूर्ति रिलायंस जियोमार्ट कर रही है, क्योंकि नकदी की तंगी से एफआरएल मौजूदा आपूर्तिकर्ताओं को बकाया राशि नहीं दे पा रहा है. रिलायंस इन स्टोरों से बिग बाजार के साइन बोर्ड और ब्रांडिंग को अपने ब्रांड से बदल सकती है. फ्यूचर रिटेल लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया, शेयरधारकों को पता है कि कंपनी एक गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रही है. कंपनी ने कर्ज चुकाने में चूक की है और बैंकों ने कंपनी के खाते को एनपीए घोषित किया है. कंपनी ने कहा कि उसे कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों को पूरा करना मुश्किल हो रहा है. बड़ी बकाया राशि के कारण ज्यादातर स्टोरों को खाली करने के लिए नोटिस मिले हैं, अब ऐसे स्टोर तक हमारी पहुंच नहीं है.

फ्यूचर ग्रुप ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सिंगापुर मध्यस्थता केंद्र के आपात निर्णय पर रोक लगाने से हाईकोर्ट के इनकार को चुनौती दी है. केंद्र ने अपने आपात निर्णय में रिलायंस रिटेल के साथ फ्यूचर समूह के 24,731 करोड़ रुपये के बिक्री सौदे पर आगे बढ़ने की रोक लगा दी थी. इससे सौदे को चुनौती देने वाली अमेजन को बड़ी राहत मिली थी.

अमेजन इस मामले को गत वर्ष अक्टूबर में सिंगापुर मध्यस्थता केंद्र में ले आई थी. उसका कहना था कि फ्यूचर रिटेल ने प्रतिद्वंद्वी कंपनी रिलायंस रिटेल के साथ बिक्री करार कर वर्ष, 2019 में अमेजन के साथ हुए निवेश समझौते का उल्लंघन किया है. रिलायंस रिटेल के साथ फ्यूचर रिटेल के विलय का सौदा लगातार कानूनी विवादों में फंसा हुआ है. यह मामला कई नियामकीय एवं न्यायिक प्रतिष्ठानों में विचार के लिए लाया जा चुका है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा
2 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!
3 50 दिन बाद जेल से बाहर निकले CM अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत