रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा पहली तिमाही में 32 फीसदी बढ़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने मंगलवार को बताया कि 31 मार्च को खत्म हुई वर्ष की पहली तिमाही तक उसके मुनाफे में 32 फीसदी की वृद्धि हुई है। आरआईएल को यह मुनाफा तेल शोधन व्यापार में हुए भारी मुनाफे के कारण हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने मंगलवार को बताया कि 31 मार्च को खत्म हुई वर्ष की पहली तिमाही तक उसके मुनाफे में 32 फीसदी की वृद्धि हुई है। आरआईएल को यह मुनाफा तेल शोधन व्यापार में हुए भारी मुनाफे के कारण हुआ।

रिलायंस को जनवरी से मार्च की तिमाही में 5,589 करोड़ रुपयों का मुनाफा हुआ, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में हुए मुनाफे से 31.94 फीसदी अधिक है।

आरआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने एक वक्तव्य में कहा, "मुनाफे में यह वृद्धि तेल शोधन में इस दौरान आए मुनाफे में भारी अंतर के कारण हुआ है।"

रिलायंस ने वित्त वर्ष 2012-13 में कुल 21,003 करोड़ रुपयों का मुनाफा अर्जित किया था जबकि उसके पूर्व वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 20,040 करोड़ रुपये था।

इस वर्ष 31 मार्च की समाप्ति तक कंपनी का कुल मुनाफा बढ़कर 368,295 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इससे पहले के वर्ष में मुनाफा 336,096 करोड़ रुपये था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब