अब 5G सर्विस के लिए शुरू हुई मारामारी, जानें सबसे आगे Jio ने कितने शहरों में शुरू की सेवाएं

देश में 5 जी सर्विस शुरू (5G services in India) हो चुकी है. कई प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों में जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा इलाकों में सेवाएं शुरू करने और लोगों को अपने साथ जोड़ने की रेस लगी हुई है. रिलायंस जिओ (Reliance Jio 5G services) ने अभी तक इसमें अच्छी पकड़ बना रखी है वहीं एयरटेल (Airtel 5G services) भी तेजी से नेटवर्क विस्तार में लगी हुई है. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea 5G services) भी दावा कर रहा है कि वह भी 5 जी सर्विस में किसी से पीछे नहीं है. सरकार की ओर से भी घोषणा की गई है कि सरकारी कंपनियां जैसे बीएसएनएल (BSNL 5G Services) भी जल्द ही अपनी 5 जी सेवाओं का आरंभ करेगी. खैर कौन क्या कर रहा है अभी बात उसकी नहीं.

Reliance Jio 5G services in Indian cities

देश में 5 जी सर्विस शुरू (5G services in India) हो चुकी है. कई प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों में जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा इलाकों में सेवाएं शुरू करने और लोगों को अपने साथ जोड़ने की रेस लगी हुई है. रिलायंस जिओ (Reliance Jio 5G services) ने अभी तक इसमें अच्छी पकड़ बना रखी है वहीं एयरटेल (Airtel 5G services) भी तेजी से नेटवर्क विस्तार में लगी हुई है. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea 5G services) भी दावा कर रहा है कि वह भी 5 जी सर्विस में किसी से पीछे नहीं है. सरकार की ओर से भी घोषणा की गई है कि सरकारी कंपनियां जैसे बीएसएनएल (BSNL 5G Services) भी जल्द ही अपनी 5 जी सेवाओं का आरंभ करेगी. खैर कौन क्या कर रहा है अभी बात उसकी नहीं.

हम पिछले काफी समय से देख रहे हैं कि रिलायंस जियो ने कई शहरों में समय-समय पर अपनी 5 जी सेवाओं को आरंभ किया है. रिलायंस के ग्राहकों में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि उनका शहर कब 5 जी सेवा से जोड़ा जाएगा. ऐसे में कई लोगों को यह भी नहीं पता कि फिलहाल किन-किन शहरों में रिलायंस जियो की 5 जी सेवाएं आरंभ हो चुकी हैं. हम आज अपने पाठकों के लिए यह एकत्र करके लाए हैं. 

जानकारी के अनुसार जबलपुर, ग्वालियर, थ्रिसुर, कोझिकोड और मलप्पुरम में इस माह यानि जनवरी 2023 में जियो लॉन्च करने जा रहा है.

5G सर्विसेज से 2023 में स्मार्टफोन की मांग बढ़ेगी. बता दें कि देश में 5G की डेटा स्पीड 4G से लगभग 10 गुना तेज होने की संभावना है. जानकारों का कहना है कि कम कीमत वाली कैटेगरी में 5G स्मार्टफोन्स की हिस्सेदारी के अगले वर्ष बढ़कर 30 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है. हाल ही में अडानी ग्रुप ने भी टेलीकॉम बिजनेस के लिए अपनी योजना की घोषणा की है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 2023 के अंत तक देश भर में 5G नेटवर्क विस्तार के लिए दो लाख करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट करने की घोषणा की है.

रिलायंस जियो की 5 जी सेवाएं (Reliance Jio 5G services) आज की तारीख और हमारी जानकारी के अनुसार इन शहरों में चालू हो गई है- Cities with 5G Services


दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, वाराणसी, इंदौर, भोपाल, नाथद्वारा, पुणे, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, लखनऊ, त्रिवेन्द्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला, जीरकपुर, खरड़, डेराबस्सी, तिरुमाला, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, कोच्चि, उज्जैन का महाकाल लोक परिसर, गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों पर, गुरुवयूर मंदिर परिसर.
 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,000 के करीब, ऑटो, PSU बैंक में बिकवाली
2 इस हफ्ते IPO ही IPO; 7 नए इश्यू खुलेंगे, 12 कंपनियां होंगी लिस्ट
3 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 24.9% मतदान
4 'खरीद कर रख लीजिए, 4 जून के बाद शेयर बाजार चढ़ेगा'...NDTV से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले अमित शाह