कॉल ड्रॉप के लिए आरोप लगा रही रिलायंस Jio को एयरटेल ने दिखाया आईना

भारती एयरटेल ने नेटवर्क कनेक्टिविटी मुद्दों तथा कॉल ड्रॉप के लिए रिलायंस जियो को खुद जिम्मेदार ठहराया है. एयरटेल ने कहा कि इसकी वजह यह है कि जियो की तैयारियां अधूरी हैं तथा उसने पर्याप्त परीक्षण नहीं किया और शुरुआत से पहले के चरण में ही बड़ी संख्या में ग्राहक जोड़ लिए.

भारती एयरटेल ने नेटवर्क कनेक्टिविटी मुद्दों तथा कॉल ड्रॉप के लिए रिलायंस जियो को खुद जिम्मेदार ठहराया है. एयरटेल ने कहा कि इसकी वजह यह है कि जियो की तैयारियां अधूरी हैं तथा उसने पर्याप्त परीक्षण नहीं किया और शुरुआत से पहले के चरण में ही बड़ी संख्या में ग्राहक जोड़ लिए.

रिलायंस जियो को लिखे पत्र में एयरटेल ने कहा, 'रिलायंस जियो बड़ी संख्या में कॉल विफल होने की वजह अपर्याप्त पॉइंट ऑफ इंटरकनेक्शन (पीओआई) बता रही है, लेकिन हमारा मानना है कि इस तरह की कॉल विफलता की प्रमुख वजह यह है कि कंपनी ने वाणिज्यिक परिचालन की घोषणा से पहले ही बड़ी संख्या में ग्राहक जोड़ लिए.' यह पत्र कल भेजा गया.

पत्र में कहा गया है कि वास्तविक संचार आवागमन के हिसाब से पीओआई के लिए जरूरी है अन्य पक्ष भी जरूरी कदम उठाएं. 'यहां यह उल्लेखनीय है कि हमारे बेहतर प्रयासों के बावजूद पीओआई अभी विस्तार के चरण में है और इसकी वजह आपकी तरफ उठे मुद्दे हैं.'

एयरटेल ने कहा कि उसकी ओर से त्वरित प्रयासों के बावजूद आज की तारीख तक उपलब्ध कराए गए 3,048 पीओआई में से सिर्फ 2,484 इंटरकनेक्ट पोर्ट चालू हैं. इसकी वजह यह है कि रिलायंस जियो की तैयारियां अधूरी हैं तथा उसकी परीक्षण टीम सक्षम नहीं है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति