रिलांयस जियो का असर : आइडिया ने दो दिन में गंवाए 4500 करोड़ रुपये

जियो के लॉन्च होने के अगले दिन यानी शुक्रवार को बाकी टेलिकॉम कंपनियों जैसे भारती एयरटेल और आइडिया सेल्युलर के स्टॉक्स में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. इन दो दिनों में अकेले आइडिया की मार्केट वैल्यू को 4,500 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है.

रिलायंस जियो के लॉन्च के बाद दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई

मुकेश अंबानी द्वारा रिलायंस जियो के आधिकारिक लॉन्च के साथ ही भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर और अनिल अंबानी रिलायंस कम्यनिकेशंस के शेयरों के दाम में शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. बाजार विश्लेषकों ने पहले ही ऐसी आशंका जताई थी और चेताया था कि रिलायंस की 4जी सेवाओं के शुरू होने से बाकी कंपनियों को पहले के अनुमान से कहीं ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा.

जियो के लॉन्च होने के अगले दिन यानी शुक्रवार को बाकी टेलिकॉम कंपनियों जैसे भारती एयरटेल और आइडिया सेल्युलर के स्टॉक्स में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. इन दो दिनों में अकेले आइडिया की मार्केट वैल्यू को 4,500 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है.

जेपी मॉर्गन के विश्लेषक विजू जॉर्ज कहते हैं, 'रिलायंस जियो का फ्री वॉइस कॉलिंग प्लान उसके प्रतिस्पर्धी कंपनियों के ऑफर्स से कहीं ज्यादा आकर्षक है. जियो ने टेलिकॉम की प्राइसिंग को तितर-बितर कर दिया है और इसके नतीजे हमारे अनुमान से कहीं ज्यादा दूरगामी होंगे.'

जियो प्लान्स के ऐलान के बाद शुक्रवार को प्रतियोगी आइडिया के शेयर 3.4% तक गिरे. इससे पहले गुरुवार को इसके स्टॉक्स में 10.5% की गिरावट दर्ज की गई थी. इसके अलावा गुरुवार को एयरटेल के शेयरों में 6% की गिरावट देखी गई, जबकि शुक्रवार को यह 1.4% लुढ़का.

क्रेडिट स्विस ऐनालिस्ट सुनील तिरुमलई ने एक नोट में लिखा, 'हमें जियो की लॉन्चिंग से कुछ साल पहले से ही चिंता थी. अब यह हमारे डर से भी ज्यादा नुकसानदेह साबित हो रहा है.'

तिरुमलई का मानना है कि अगर कस्टमर्स जियो का टैरिफ स्ट्रक्चर लोगों के बीच छाया रहा तो यह भविष्य में वॉइस कॉल और डेटा प्लान की जॉइंट सर्विस के दरवाजे खोल देगा.

शुक्रवार सुबह 11 बजे के लगभग आइडिया सेल्युलर के शेयरों में 2.5% और भारती एयरटेल के स्टॉक्स में 0.2% की गिरावट देखी गई. वहीं निफ्टी50 सूचकांक सपाट स्तर पर था.

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,200 के नीचे, ऑटो, बैंक में बिकवाली
2 Brokerage View: भारती एयरटेल, JK सीमेंट और सीमेंस पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
3 अमेरिका-चीन में तेज होगा ट्रेड वॉर! बाइडेन ने चीन के सामानों पर लगाया भारी टैक्‍स; EVs पर टैरिफ 100%, बाकी प्रोडक्‍ट्स पर कितना?
4 इसी साल शुरू होगा जेवर एयरपोर्ट; दिल्ली-नोएडा वाले कैसे पकड़ेंगे फ्लाइट, बिछ रहा है कनेक्टिविटी का जाल