रिलायंस जियो की नई पेशकश: आईफोन पर 15 महीने के लिए सारी सेवाएं मुफ्त

नई दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने शुक्रवार को एक नई योजना की घोषणा की जिसके तहत वह नए आईफोन पर अपनी सारी सेवाएं लगभग 15 महीने मुफ्त देगी. कंपनी ने कहा कि उसकी यह योजना एक जनवरी 2017 से प्रभावी होगी.

फाइल फोटो

नई दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने शुक्रवार को एक नई योजना की घोषणा की जिसके तहत वह नए आईफोन पर अपनी सारी सेवाएं लगभग 15 महीने मुफ्त देगी. कंपनी ने कहा कि उसकी यह योजना एक जनवरी 2017 से प्रभावी होगी. इसके तहत वह जियो इस्तेमाल करने वाले आईफोन धारकों को 1499 रुपये मासिक शुल्क का प्लान एक साल के लिए पूरी तरह नि:शुल्क देगी. इस तरह से उपयोक्ता को कम से कम 18000 रुपये मूल्य की बचत होगी.

कंपनी के बयान के अनुसार इस प्लान में सभी तरह की लोकल एसटीडी कॉल, 20जीबी 4जी डेटा, रात में अनलिमिटेड 4जी डेटा, 40 जीबी वाईफाई डेटा व जियो एप की ग्राहकी मुफ्त मिलेगी. फिलहाल कंपनी की सारी सेवाएं दिसंबर 2016 तक सभी ग्राहकों नि:शुल्क हैं. इस तरह से अगर कोई ग्राहक अगर इसी महीने नया आईफोन खरीदता है और जियो की सेवाएं
लेता है तो उसके लिए लगभग 15 महीने ये सेवाएं मुफ्त होंगी.

कंपनी का कहना है कि उसकी यह पेशकश नए आईफोन6, आईफोन 6 एस, आईफोन एस प्लस, आईफोन एसई, आईफोन7 व आईफोन 7प्लस सभी के लिए होगी. उल्लेखनीय है कि प्रमुख अमेरिकी कंपनी एपल का नया आईफोन, आईफोन 7 व आईफोन7 प्लस आज भारतीय बाजार में आ रहा है.

हालांकि जियो का कहना है कि उसकी यह पेशकश सिर्फ आईफोन 7 या 7 प्लस तक सीमित नहीं होगी. मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने अपनी सेवाएं पांच सितंबर को पेश की थी और वह जल्द से जल्द 10 करोड़ ग्राहक बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी