रिलायंस जियो की जियोफाई जियो जीएसटी स्टार्टर किट लॉन्‍च, टैक्‍स एक्‍सपर्ट की मिलेगी मदद

'जियोफाई जियो जीएसटी' स्टार्टर किट में एक बिलिंग एप और कर की फाइलिंग के लिए जियो का जीएसटी सॉफ्टवेयर समाधान है. इसके साथ एक साल के लिए असीमित कॉल और 24 जीबी डेटा दिया गया है.

रिलायंस जियो ने गुरुवार को 'जियोफाई जियो जीएसटी' स्टार्टर किट लॉन्‍च की, जिससे व्यापारियों को जीएसटी फाइल करने की सेवा दी जाएगी.

कंपनी की वेबसाइट पर जारी जानकारी के मुताबिक, रिलायंस द्वारा इस स्टार्टर किट की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. इसमें एक बिलिंग एप और कर की फाइलिंग के लिए जियो का जीएसटी सॉफ्टवेयर समाधान है. इसके साथ एक साल के लिए असीमित कॉल और 24 जीबी डेटा दिया गया है.

इस ऑफर के तहत कंपनी जियोजीएसटी कर पेशेवरों की सेवाएं भी दे रही है जो व्यवसायों के लिए कर रिटर्न फाइल करने के लिए अधिकृत हो सकते हैं.

(इनपुट भाषा से)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में आई शानदार रिकवरी, ये रही तेजी की वजहें
2 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण में 62.84% रहा मतदान, दक्षिणी राज्यों की सीटों पर खत्म हुई वोटिंग
3 FIIs ने की 4,499 करोड़ रुपये की बिकवाली, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई