रिलायंस जियो (Reliance Jio) : फ्री सेवा 31 मार्च से आगे बढ़ाई जा सकती है? ग्राहकों की संख्या 7 करोड़ पार

मुकेश अंबानी की नई दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम (Reliance Jio) के कस्टरमर्स की संख्या 7.24 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. पिछले महीने एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मार्च के अंत तक रिलायंस जियो के पास 10 करोड़ ग्राहक होंगे. हालांकि, यह भी कहा गया कि जैसे ही कंपनी अपनी सेवाओं के लिए पैसे लेना शुरू करेगी, ग्राहकों की संख्या कम भी होगी.

रिलायंस जियो : क्या 31 मार्च 2017 के बाद भी फ्री सेवाएं रहेंगी चालू? (फाइल फोटो)

मुकेश अंबानी की नई दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम (Reliance Jio) के कस्टरमर्स की संख्या 7.24 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. पिछले महीने एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मार्च के अंत तक रिलायंस जियो के पास 10 करोड़ ग्राहक होंगे. हालांकि, यह भी कहा गया कि जैसे ही कंपनी अपनी सेवाओं के लिए पैसे लेना शुरू करेगी, ग्राहकों की संख्या कम भी होगी. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी मुफ्त सेवाएं 31 मार्च से आगे बढ़ा सकती है. वैसे कंपनी पहले ही प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान का खुलासा कर चुकी है. अभी कंपनी की डाटा और वॉयस कॉल सहित सारी सेवाएं मार्च 2017 तक मुफ्त हैं.

मुकेश अंबानी ने सितंबर 2016 में अपनी 4जी सर्विस शुरू की थी. सितंबर में रिलायंस ने जियो नामक मुफ्त 4जीबी डाटा के साथ सिम पेश किया था. पहले फ्री कॉलिंग और फ्री अनलिमिटेड मोबाइल डाटा का जियो का ऑफर दिसंबर के अंत तक था लेकिन बाद में यह बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया गया. 31 दिसंबर को वेलकम ऑफर खत्म हो जाने के बाद रिलायंस जियो के ग्राहक हैपी न्यू ईयर ऑफर का फायदा उठा रहे है. इस ऑफर के तहत यूज़र हर दिन तेज स्पीड में 1जीबी डेटा इस्तेमाल मुफ्त में कर रहे है.

-- --- --- ---- ---- ----
पढ़ें-
रिलायंस जियो पेश कर सकती है 1500 रुपए से भी सस्ता फोन!
रिलायंस जियो ने डाउनलोड स्पीड के मामले में वोडाफोन, एयरटेल को पछाड़ा; देखें
अंबानी के 4जी सिम रिलायंस जियो के चलते बन गया एक रिकॉर्ड!

-- --- --- ---- ---- ----

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, रिलायंस जियो के रणनीतिक और आयोजना प्रमुख अंशुमान ठाकुर ने बताया,‘हमें हर दिन लाखों नये ग्राहक मिल रहे हैं और 31 दिसंबर तक हमारे ग्राहकों की संख्या 7.24 करोड़ को लांघ गई.’ मगर, उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि कंपनी अपनी सेवाओं को कब से सशुल्क करेगी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या फ्री सेवा 31 मार्च से आगे बढ़ाई जा सकती है? बता दें कि रिपोर्ट्स कह रही हैं कि टेलिकॉम कंपनियों के बीच छिड़ी प्राइस वार के बीच जियो अपना दबदबा बढ़ाने और बनाए रखने के लिए फ्री सेवा को कुछ महीनों के लिए आगे बढ़ा सकती है.

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि जियो से एयरटेल नेटवर्क पर की जाने वाली फोन कॉल में ‘कॉल ड्रॉप रेट दर’ की दर 175 कॉल प्रति हजार है. नियमों के हिसाब से हजार कॉल में से पांच से अधिक काल ड्रॉप नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो जल्द ही बाजार में बेहद सस्ते फोन पेश करके धमाका करने वाली है. कंपनी 4G-VoLTE टेक्नॉलॉजी पर आधारित फीचर फोन पेश कर सकती है जिसकी कीमत 1500 रुपए से कम होगी.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,500 के नीचे, रियल्टी, FMCG में बिकवाली
2 भारत को 2030 तक 11.5 करोड़ नौकरियां पैदा करने की जरूरत: स्टडी
3 भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें
4 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट