रिलायंस जियो ने लॉन्च किया जियो Cable TV डिवाइस भी, ऐसे कर पाएंगे इसका इस्तेमाल

रिलायंस जियो का केबल टीवी डिवाइस भी इस मौके पर लॉन्च किया गया. कंपनी ने इसके लिए प्लान की कीमत 309 रुपये महीना रखी है.

रिलायंस जियो ने लॉन्च किया जियो Cable TV डिवाइस भी...

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने शुक्रवार को न सिर्फ जियो फीचर फोन लॉन्च किया बल्कि जियो केबल टीवी डिवाइस (Jio Cable TV) भी लॉन्च किया. कंपनी की सालाना बैठक में मुकेश अंबानी आज बहुप्रतीक्षित फीचर जियो लॉन्च कर दिया जिसका इफेक्टिव प्राइस ज़ीरो रखा गया है हालांकि इसके साथ मिलने वाले मोबाइल डाटा की कीमत ली जाएगी.

यह भी पढ़ें: इधर जियो फोन लॉन्च हुआ, उधर एयरटेल-आइडिया सेलुलर धड़ाम

रिलायंस जियो का केबल टीवी डिवाइस भी इस मौके पर लॉन्च किया गया. कंपनी ने इसके लिए प्लान की कीमत 309 रुपये महीना रखी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डिवाइस की खासियत यह है कि इसे जियो फोन से कनेक्ट करके चलाया जाएगा. यानी कि, फिर आप अपने इस फोन को टीवी से कनेक्ट करके इसका प्रयोग कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें
हर सेकेंड 7 ग्राहक जुड़े, डाटा के मामले में अमेरिका-चीन को पछाड़ा : अंबानी
 रिलायंस जियो के सभी नए प्लान : किसमें, कितना, क्या मिलेगा; जानें
'Jio रे बाहुबली...' जियो के फीचर फोन पर भी छा गया 'बाहुबली'

जियो इंफोकॉम की अब तक की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए अंबानी ने उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जो जियो के उपभोक्ता हैं. उन्होंने कहा कि जियो फोन का इस्तेमाल करना बहुत आसान होगा और यह दुनिया का सबसे अफॉर्डेबल फोन होगा.
   

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,300 के नीचे; PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली
2 Tata की बढ़ी वैल्यू, TCS ने 'टाटा' ब्रैंड के लिए दी ₹200 करोड़ की रॉयल्टी