रिलायंस जियो ने ​जबर्दस्त रिस्पांस मिलने के बाद जियो फीचर फोन की प्री बुकिंग रोकी

रिलायंस जियो ने अपने बहुप्रतीक्षित 4 जी फीचर फोन की प्री बुकिंग निलंबित कर दी है. यह कदम शुरुआत में ही ओवरबुकिंग हो जाने के बाद उठाया गया है. प्रभावी रूप से मुफ्त में आने वाले इस फोन की पहली खेप सितंबर में सौंपे जाने की उम्मीद है.

रिलायंस जियो ने अपने बहुप्रतीक्षित 4 जी फीचर फोन की प्री बुकिंग निलंबित कर दी है. यह कदम शुरुआत में ही ओवरबुकिंग हो जाने के बाद उठाया गया है. प्रभावी रूप से मुफ्त में आने वाले इस फोन की पहली खेप सितंबर में सौंपे जाने की उम्मीद है.

रिलायंस जियो की वेबसाइट पर एक संदेश में कहा गया है, 'लाखों लोगों ने जियो फोन प्री बुक कर लिया है. हम प्री बुकिंग के बहाल होने के बाद आपको सूचित करेंगे.' एक कंपनी अधिकारी ने कहा कि जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद प्री बुकिंग को निलंबित किया गया है.

VIDEO : फीचर फोन की कीमत में स्मार्ट फोन

हालांकि, जियो ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या सभी जियो स्टोर और खुदरा विक्रेताओं के पास प्री बुकिंग को रोका गया है या नहीं.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?
3 Forbes 30 Under 30: जैविक कचरे से दूर कर दी सिंचाई की समस्‍या, दुनिया ने माना लोहा! कहानी EF पॉलीमर की
4 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह