रिलायंस जियो (Jio) की दरें आक्रामक, ज्यादा टिकने वाली नहीं : एयरटेल सीईओ सुनील मित्तल

भारत की सबसे बड़ी मोबाइल परिचालक भारती एयरटेल ने मंगवनार को कहा कि रिलायंस जियो ने जो दरें घोषित की हैं, वे काफी आक्रामक हैं और टिकने वाली नहीं हैं. उद्योग इसके जवाब में अधिक प्रतिस्पर्धी और अतिरिक्त डाटा वाली पेशकशें करेगा.

रिलायंस जियो (Jio) की दरें आक्रामक, ज्यादा टिकने वाली नहीं : सुनील मित्तल

भारत की सबसे बड़ी मोबाइल परिचालक भारती एयरटेल ने मंगवनार को कहा कि रिलायंस जियो ने जो दरें घोषित की हैं, वे काफी आक्रामक हैं और टिकने वाली नहीं हैं. उद्योग इसके जवाब में अधिक प्रतिस्पर्धी और अतिरिक्त डाटा वाली पेशकशें करेगा.

एयरटेल ने जियो की मुफ्त वॉयस कॉल और रोमिंग को प्रतिस्पर्धा देने को रोमिंग शुल्क समाप्त करने की घोषणा की. मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने न केवल बाजार में सबसे बेहतर मोबाइल डाटा का मुकाबला करने बल्कि उससे 20 प्रतिशत अधिक डाटा देने की घोषणा की है.

भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा, ‘‘उन्होंने जो दरें घोषित की हैं वे अभी भी काफी आक्रामक हैं. इसका मतलब है कि आपको इसपर प्रतिक्रिया देनी होगी. आपको अधिक पैकेज देने होंगे. आपको अधिक डाटा देना होगा. ये सभी चीजें करने की जरूरत हैं.’’

जियो ने अपने 4जी वायरलेस डाटा नेटवर्क पर 25 अरब डॉलर खर्च किए हैं. कंपनी एक अप्रैल से मुफ्त डाटा प्लान को समाप्त करेगी. कंपनी के मौजूदा ग्राहकों के समक्ष 99 रुपये का प्रवेश शुल्क देकर एक साल तक प्रत्येक महीने 303 रुपये का भुगतान कर असीमित सेवाएं लेने का विकल्प होगा. भारतीय दूरसंचार क्षेत्र के दिग्गज ने कहा कि भारती एयरटेल का बही खाता मजबूत है. उन्होंने कहा कि इसकी संभावना नहीं है कि भारती को प्रतिस्पर्धा के दबाव की वजह से नुकसान होगा, लेकिन ऐसा कभी नहीं हो यह नहीं कहा जा सकता.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?