मुकेश अंबानी ने लगातार दूसरे साल नहीं ली कोई सैलरी, कोविड के बाद से नहीं ले रहे हैं कोई भत्ता और सुविधाएं

मुकेश अंबानी ने लगातार दूसरे साल अपनी प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से कोई वेतन नहीं लिया. अंबानी ने कोरोना वायरस महामारी के चलते व्यापार और अर्थव्यवस्था प्रभावित होने के कारण स्वेच्छा से अपना पारिश्रमिक छोड़ दिया था.

Mukesh Ambani ने लगातार दूसरे साल 'जीरो' सैलरी ली. (फाइल फोटो)

अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी ने लगातार दूसरे साल अपनी प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से कोई वेतन नहीं लिया. अंबानी ने कोरोना वायरस महामारी के चलते व्यापार और अर्थव्यवस्था प्रभावित होने के कारण स्वेच्छा से अपना पारिश्रमिक (Mukesh Ambani Salary)  छोड़ दिया था. RIL ने अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अंबानी का पारिश्रमिक ‘‘शून्य'' था.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने जून 2020 में स्वेच्छा से 2020-21 के लिए अपने वेतन को छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के चलते यह फैसला किया, जिसने देश के आर्थिक और औद्योगिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाला. अंबानी ने 2021-22 में भी अपना वेतन नहीं लिया.

उन्होंने इन दोनों वर्षों में अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में अपनी भूमिका के लिए रिलायंस से किसी भी भत्ते, अनुलाभ, सेवानिवृत्ति लाभ, कमीशन या स्टॉक विकल्प का लाभ नहीं उठाया. 

इससे पहले उन्होंने एक व्यक्तिगत उदाहरण पेश करते हुए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के वेतन को 2008-09 से 15 करोड़ रुपये तक सीमित कर दिया था. 2019-20 तक उन्होंने लगातार 11 सालों तक 15 करोड़ सैलरी ली थी.

यह भी पढ़ें: गौतम अडाणी के एक कदम के चलते दुविधा में पड़ गए थे मुकेश अंबानी, फिर लिया यह फैसला

उनके चचेरे भाई निखिल और हीतल मेसवानी का पारिश्रमिक 24 करोड़ रुपये पर अपरिवर्तित रहा, लेकिन इस बार इसमें 17.28 करोड़ रुपये का कमीशन शामिल था.

कार्यकारी निदेशक पीएमएस प्रसाद और पवन कुमार कपिल के पारिश्रमिक में मामूली गिरावट हुई. प्रसाद ने पिछले साल के 11.99 करोड़ के मुकाबले 11.89 करोड़ रुपये सैलरी निकाली. वहीं कपिल की सैलरी इस वित्त वर्ष में 4.22 करोड़ रही.

कंपनी के बोर्ड में नॉन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को 5 लाख सिटिंग फीस और 2 करोड़ सालाना कमीशन मिला. पिछले साल उन्हें 8 लाख सिटिंग फीस और 1.65 करोड़ कमीशन में मिला.

Video : वीडियो: राधिका मर्चेंट का डेब्यू डांस परफॉर्मेंस, अंबानी दंपती ने की मेजबानी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
2 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
3 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
4 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
5 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े