रिलायंस- निप्पॉन लाइफ एएमसी IPO से जुटाएगी 1,542 करोड़ रुपये

रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट ने आज अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिये कीमत दायरा 247-252 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है.

रिलायंस- निप्पॉन लाइफ एएमसी IPO से जुटाएगी 1,542 करोड़ रुपये (प्रतीकात्मक फोटो)

रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट ने आज अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिये कीमत दायरा 247-252 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. आईपीओ से कंपनी को 1,542 करोड़ रुपये जुटाये जाने की उम्मीद है.

रिलायंस कैपिटल ने शेयर बाजार को दी नियामकीय जानकारी में कहा, यह आईपीओ 25-27 अक्तूबर के बीच खुला रहेगा.

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के आईपीओ को मिला दोगुना से अधिक अभिदान

अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस ग्रुप की कंपनी का यह आईपीओ, भारत में किसी संपत्ति प्रबंधन कंपनी (एएमसी) का पहला सार्वजनिक निर्गम होगा जबकि उसकी प्रतिद्वंदी यूटीआई म्युचुअल फंड लंबे समय से आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है.

सार्वजनिक निर्गम में 2.45 करोड़ नये शेयर जारी किये जाएंगे. इसके अलावा रिलायंस कैपिटल और निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा 3.67 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है. आईपीओ के मूल्य दायरे की उच्च सीमा पर 1,542 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
2 Tata Motors Q4 Results: शानदार नतीजे, मुनाफा 219% बढ़ा, 6 रुपये/ शेयर डिविडेंड का ऐलान
3 5 साल में तीन गुना बढ़ी लग्जरी घरों की डिमांड, मुंबई और दिल्ली में सबसे ज्यादा मांग: एनारॉक रिपोर्ट