राहत की खबर : चार शहरों में तुअर दाल के दाम में कुछ गिरावट आई

दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और अहमदाबाद में तुअर दाल की कीमतों में 12 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार तुअर दाल की कीमतें 200 रुपये के उच्च स्तर से 180 रुपये पर आ गई हैं, जो अभी भी काफी ऊंची हैं।

प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और अहमदाबाद में तुअर दाल की कीमतों में 12 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार तुअर दाल की कीमतें 200 रुपये के उच्च स्तर से 180 रुपये पर आ गई हैं, जो अभी भी काफी ऊंची हैं। तुअर दाल का आदर्श मूल्य 140 रुपये के उच्च स्तर पर बना हुआ है।

कीमतों में 2 से 12 रुपये प्रति किलो तक की कमी
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से दालों के दाम में कमी आ रही है। पिछले एक सप्ताह में चेन्नई में तुअर दाल का खुदरा दाम 12 रुपये घटकर 153 रुपये किलो पर आ गया है। अहमदाबाद में यह 10 रुपये घटकर 128 रुपये किलो, मुंबई में छह रुपये की कमी के साथ 160 रुपये किलो तथा दिल्ली में दो रुपये की गिरावट के साथ 164 रुपये किलो पर आ गया है।

इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में उड़द के दाम चेन्नई में 13 रुपये घटकर 170 रुपये किलो तथा दिल्ली में चार रुपये घटकर 148 रुपये किलो पर आ गए हैं। इसी तरह कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में भी दालों के दाम घटे हैं।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी