'खुदरा विक्रेताओं की ओर से चीन के सामान की मांग में 45 प्रतिशत गिरावट'

अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) ने कहा कि सोशल मीडिया पर चीनी सामान के बहिष्कार का अभियान चलने की वजह से इस साल खुदरा विक्रेताओं की ओर से चीनी सामान की मांग में 45 प्रतिशत की गिरावट आई है.

प्रतीकात्मक चित्र

अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) ने कहा कि सोशल मीडिया पर चीनी सामान के बहिष्कार का अभियान चलने की वजह से इस साल खुदरा विक्रेताओं की ओर से चीनी सामान की मांग में 45 प्रतिशत की गिरावट आई है. संगठन ने यह अनुमान देश के 20 शहरों में उससे संबद्ध विभिन्न व्यापारिक संगठनों से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर लगाया है.

अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी.भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेवाल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सोशल मीडिया पर चीनी सामान के बहिष्कार अभियान की तीव्रता से बने माहौल के चलते देश भर के खुदरा व्यापारी दीवाली से जुड़े चीनी सामानों का स्टॉक बेहद संभलकर कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आयातकों से चीनी सामान खरीदने की खुदरा विक्रेताओं की मांग में 45 प्रतिशत तक कमी देखी गई है और जिन थोक व्यापारियों ने पहले से चीनी सामान का स्टॉक कर रखा है, उन्हें नुकसान हो सकता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति
2 ब्रुकफील्ड भारती ग्रुप की 4 एसेट्स में 50% खरीदेगी हिस्सेदारी, जानिए कितने करोड़ में होगी डील?
3 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी