चुनौतियों से निपटने का एकमात्र उपाय नहीं छंटनी : इन्फोसिस

भले ही आईटी उद्योग पर छंटनी के बादल अभी छंटे नहीं हैं, दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस ने कहा है कि साफ्टवेयर क्षेत्र में तेजी से बदलती प्रौद्योगिकियों की चुनौती से निपटने का छंटनी एकमात्र उपाय नहीं है, बल्कि पेशेवरों को नया कौशल प्रदान कर इसका समाधान निकाला जा सकता है।

भले ही आईटी उद्योग पर छंटनी के बादल अभी छंटे नहीं हैं, दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस ने कहा है कि साफ्टवेयर क्षेत्र में तेजी से बदलती प्रौद्योगिकियों की चुनौती से निपटने का छंटनी एकमात्र उपाय नहीं है, बल्कि पेशेवरों को नया कौशल प्रदान कर इसका समाधान निकाला जा सकता है।

इन्फोसिस के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रवीण राव ने सप्ताहांत में आईटी उद्योग के एक कार्यक्रम के दौरान बताया, ‘‘ऐसा नहीं है कि नई प्रौद्योगिकियों में हजारों की संख्या में दक्ष लोग उपलब्ध हैं। मेरा विचार है कि लोगों को नया कौशल प्रदान किया जाय।’’

‘‘यदि प्रौद्योगिकी बदलती है और लोगों के पास बदली हुई प्रौद्योगिकी के अनुरूप कौशल नहीं है तो लोगों को नया कौशल प्रदान करना होगा।’’ पिछले महीने देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा कंपनी टीसीएस ने कहा था कि गैर-निष्पादन के चलते केवल 1,000 नौकरियां समाप्त की गई हैं और यह सामान्य कामकाज का हिस्सा है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति