संशोधित जीडीपी से साबित हुआ, यूपीए ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर ला दिया था : चिदंबरम

चिदंबरम ने एक बयान में कहा कि ताजा आंकड़ों और अन्य आर्थिक संकेतों से इस बात की पुष्टि होती है कि यूपीए सरकार सभी चार मोर्चे पर अपने उपायों में सफल रही थी।

चिदंबरम की फाइल तस्वीर

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के संशोधित आंकड़ों से साबित होता है कि पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार अर्थव्यवस्था को वृद्धि के रास्ते पर वापस ले आई थी। संशोधित आंकड़ों के अनुसार 2013-14 की वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत रही है।

चिदंबरम ने एक बयान में कहा कि ताजा आंकड़ों और अन्य आर्थिक संकेतों से इस बात की पुष्टि होती है कि यूपीए सरकार सभी चार मोर्चे पर अपने उपायों में सफल रही थी।

चिदंबरम ने कहा कि उनके वित्तमंत्री के रूप में अगस्त, 2012 से मई, 2014 के कार्यकाल के दौरान सरकार राजकोषीय मजबूती, चालू खाते के घाटे पर अंकुश, मुद्रास्फीति में कमी तथा अर्थव्यवस्था की वृद्धि के अपने उद्देश्यों में सफल रही थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा
2 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!
3 50 दिन बाद जेल से बाहर निकले CM अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत