रिम बना ब्लैकबेरी, पेश किया ब्लैकबेरी-10 ऑपरेटिंग सिस्टम

ब्लैकबेरी मोबाइल फोन के लिए विख्यात रिसर्च इन मोशन (रिम) ने बुधवार को अपना नाम बदलकर ब्लैकबेरी कर लिया। इस मौके पर कंपनी ने अपना बहु-प्रतीक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी-10 पेश किया।

ब्लैकबेरी मोबाइल फोन के लिए विख्यात रिसर्च इन मोशन (रिम) ने बुधवार को अपना नाम बदलकर ब्लैकबेरी कर लिया। इस मौके पर कंपनी ने अपना बहु-प्रतीक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी-10 पेश किया।

कंपनी के सीईओ थार्सटन हेन्स ने कहा कि कंपनी ने कारोबार और ब्रांड के बदलाव की यात्रा की है।

ब्लैकबेरी ने अपनी नई पहचान और अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम विभिन्न शहरों नई दिल्ली, लंदन, पेरिस, जोहानिसबर्ग, टोरंटो, जकार्ता और दुबई में पेश किया।

कंपनी ने दो मोबाइल फोन- जेड-10 और क्यू-10 पेश करने की भी घोषणा की जो ब्लैकबेरी-10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद