रोहिणी निलेकणी ने परोपकार के लिए इन्फोसिस के शेयर बेचे

आईटी कंपनी इन्फोसिस ने कहा है कि उसके एक सह संस्थापक नंदन निलेकणी की पत्नी रोहिणी निलेकणी ने कंपनी में अपने 5.77 लाख शेयर बेचकर लगभग 163.58 करोड़ रुपये जुटाए हैं। निलेकणी ने यह राशि परोपकार कार्य के लिए जुटाई है।

आईटी कंपनी इन्फोसिस ने कहा है कि उसके एक सह संस्थापक नंदन निलेकणी की पत्नी रोहिणी निलेकणी ने कंपनी में अपने 5.77 लाख शेयर बेचकर लगभग 163.58 करोड़ रुपये जुटाए हैं। निलेकणी ने यह राशि परोपकार कार्य के लिए जुटाई है।

कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी में एक प्रवर्तक रोहिणी ने 16-19 जुलाई के बीच 5.77 लाख शेयर बेचकर कुल 163,51,83,925 रुपये जुटाए।

इस ब्रिकी के बाद कंपनी में रोहिणी की हिस्सेदारी घटकर 1.31 प्रतिशत या 75,01,174 शेयर रह गई है।

इससे पहले, 30 जून 2013 को समाप्त अवधि में कंपनी में रोहिणी की हिस्सेदारी 1.41 प्रतिशत या 80,78,174 शेयर थी।

रोहिणी ने कहा है, 'बीते कई साल से मैं शिक्षा, जल, पर्यावरण तथा प्रशासन सहित कई क्षेत्रों में परोपकार कार्य करती रही हूं। शेयरों की ब्रिकी आदि से मिलने वाले धन का इस्तेमाल इसी मद में किया जाएगा।' रोहिणी के पति नंदन निलेकणी ने एनआर नारायणमूर्ति सहित सात अन्य अभियंताओं के साथ मिलकर 1981 में इन्फोसिस की स्थापना की थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 GIFT निफ्टी सपाट, 22,450 के करीब कर रहा कारोबार; वेदांता, इंफोसिस, सांघवी मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह