रॉल्स रॉयस की 2600 लोगों को नौकरी से निकालने की योजना

विमानों के इंजन बनाने वाली कंपनी रॉल्स रॉयस ने कहा कि उसने खर्चों में कटौती के लिए अगले 18 महीने में मुख्य रूप से अपने एयरोस्पेस विभाग में 2,600 लोगों को नौकरी से हटाने की योजना बनाई है।

विमानों के इंजन बनाने वाली कंपनी रॉल्स रॉयस ने कहा कि उसने खर्चों में कटौती के लिए अगले 18 महीने में मुख्य रूप से अपने एयरोस्पेस विभाग में 2,600 लोगों को नौकरी से हटाने की योजना बनाई है।

ब्रिटिश कंपनी ने कहा कि बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और एयरबस ए350 यात्री विमानों में इस्तेमाल होने वाले इंजनों के विकास कार्यक्रम के पूरा होने के बाद लोगों की संख्या कम करना जरूरी है।

कंपनी ने अपने बयान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कर्मचारियों की संख्या में और कटौती का संकेत दिया जो फिलहाल 55,000 है।

रॉल्स रॉयस के बयान के अनुसार, हम एक पुनर्निर्माण योजना का प्रस्ताव रख रहे हैं, जिसमें अगले 18 महीने में 2600 लोगों को हटाया जाएगा, जो खासतौर पर एयरोस्पेस विभाग में किया जाएगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?