चेन्‍नई में भारी बारिश से बाइकर्स की चहेती 'बुलेट' को भी हुआ भारी नुकसान

भारत में बाइर्क्‍स की चहेती एनफील्‍ड बुलेट को चेन्‍नई में आई भारी बारिश के कारण नुकसान उठाना पड़ा है। आइशर मोटर्स ने आज कहा कि उसे चेन्नई में भारी बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 11,200 रॉयल एनफील्ड मोटरसाईकिल के उत्पादन का नुकसान हुआ है।

रॉयल एनफील्‍ड मोटरसाईकिल का फाइल फोटो...

भारत में बाइकर्स की चहेती राॅयल एनफील्‍ड 'बुलेट' को चेन्‍नई में आई भारी बारिश के कारण नुकसान उठाना पड़ा है। आइशर मोटर्स ने आज कहा कि उसे चेन्नई में भारी बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 11,200 रॉयल एनफील्ड मोटरसाईकिल के उत्पादन का नुकसान हुआ है।

आयशर मोटर्स लिमिटेड ने नियामकीय जानकारी में बताया, 'चेन्नई में भारी बारिश और बाढ़ के कारण तिरवोट्टियुर और ओरागादाम के दोनों संयंत्र एक दिसंबर 2015 से बंद थे।' आयशर मोटर्स ने कहा, 'कंपनी का उत्पादन (कल) सात दिसंबर 2015 को मोटरसाईकिल का उत्पादन फिर से शुरू हुआ।'

बाढ़ के कारण कंपनी को हुए नुकसान के बारे में उन्होंने कहा 'पहली नजर में उपकरण या संपत्ति को कोई नुकसान नजर नहीं आता और हमारे सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। कंपनी को दोनों संयंत्र बंद होने के कारण एक से छह दिसंबर 2015 के बीच 7,200 मोटरसाईकिलों के उत्पादन का नुकसान हुआ है।' उन्होंने कहा 'बाढ़ के कारण आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित है। बारिश के कारण नवंबर में कंपनी को 4,000 मोटरसाईकिल का उत्पादन नुकसान हुआ था।'

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
2 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
3 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
4 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा