केंद्रीय मंत्रियों की यात्रा पर खर्च होंगे 270.05 करोड़ रुपये, वेतन पर 5.8 करोड़

सरकार ने आम बजट 2013-14 में केंद्रीय मंत्रियों के यात्रा खर्चों के लिए 270.05 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है, जो पिछले वित्तवर्ष के आवंटन 269.94 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है।

सरकार ने आम बजट 2013-14 में केंद्रीय मंत्रियों के यात्रा खर्चों के लिए 270.05 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है, जो पिछले वित्तवर्ष के आवंटन 269.94 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है।

आम बजट 2013-14 में प्रधानमंत्री कार्यालय की आवंटन राशि पिछले साल के 31.72 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 32.22 करोड़ रुपये कर दी गई है। शीषर्क 'यात्रा खर्चे' के तहत 270.05 करोड़ रुपये का प्रावधान कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और पूर्व प्रधानमंत्रियों के यात्रा खर्च के लिए है। इसमें अति विशिष्ट व्यक्तियों की यात्रा के लिए इस्तेमाल होने वाले विमान के रखरखाव का भी प्रावधान है।

पिछले बजट 2012-13 में केंद्रीय मंत्रियों के यात्रा खर्च के लिए 269.94 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई थी। रोचक बात यह है कि केंद्रीय मंत्रियों की यात्राओं के लिए बजट आवंटन मुश्किल वित्तीय स्थिति के चलते पिछले दो बजटों में पूर्व के सालों के मुकाबले काफी घटा दिया गया था। वर्ष 2011-12 में केंद्रीय मंत्रियों के यात्रा खर्च के तहत 678.53 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

नए वित्तवर्ष में कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के वेतन के लिए 5.80 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। 2012-13 में यह राशि 5.29 करोड़ रुपये थी। बजट में कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के व्यय संबंधी तथा अन्य भत्तों के लिए भी 11 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

कैबिनेट सचिवालय के बजट आवंटन में कटौती कर 2012-13 के 51.76 करोड़ रुपये से 2013-14 में 50.40 करोड़ रुपये कर दिए गए। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जैसे अति विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा करने वाले एसपीजी को भी आवंटन राशि में कटौती का सामना करना पड़ा है। 2012-13 में इसकी आवंटन राशि 401.13 करोड़ रुपये थी, जबकि नए वित्तवर्ष में यह 386.27 करोड़ रुपये कर दी गई है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति