कालाधन : एचएसबीसी बैंक की सूची में शामिल भारतीयों के खाते में जमा हैं 4,479 करोड़ रुपये

काले धन पर बड़ा खुलासा करते हुए केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि एचएसबीसी बैंक की सूची में शामिल भारतीयों के खातों में 4,479 करोड़ रुपये जमा हैं और ऐसे 79 खाताधारकों के खिलाफ आयकर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रतीकात्मक चित्र

काले धन पर बड़ा खुलासा करते हुए केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि एचएसबीसी बैंक की सूची में शामिल भारतीयों के खातों में 4,479 करोड़ रुपये जमा हैं और ऐसे 79 खाताधारकों के खिलाफ आयकर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा काले धन पर दूसरी रिपोर्ट के प्रासंगिक अंश को जारी करते हुए वित्त मंत्रालय ने कहा कि संबंधित अधिकारी भारत के भीतर 14,957.95 करोड़ रुपये अघोषित संपत्ति से जुड़े मामले की भी जांच कर रहे हैं।

जहां तक विदेशी खातों में फंसे धन का मामला है, उपरोक्त खुलासा उन 628 भारतीयों से जुड़ा है, जिनके नाम एचएसबीसी की जेनेवा शाखा में खाताधारकों की सूची में आया था, जिसे भारत ने फ्रांस से हासिल किया था।

सर्वोच्च न्यायालय को एसआईटी द्वारा सौंपी रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 289 खातों में कोई राशि जमा नहीं पाई गई। बयान के मुताबिक, 628 लोगों में से 201 या तो अप्रवासी हैं या उनकी पहचान नहीं हुई है, जबकि 427 मामले कार्रवाई करने योग्य हैं।

बयान के मुताबिक, 46 मामलों में आयकर अधिनियम, 1961 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस तरह का जुर्माना अब तक तीन मामलों में लगाया जा चुका है। अन्य मामलों में कार्रवाई लंबित हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि एचएसबीसी की सूची से संबंधित मामलों पर कार्रवाई अगले वर्ष 31 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
2 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
3 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
4 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े