बाढ़ से जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान : एसोचैम

बाढ़ के कारण जम्मू-कश्मीर में बिजली, रेलवे व संचार सुविधाओं को काफी नुकसान हुआ है। साथ ही व्यापार, होटल, रेस्तरां, बागवानी व हस्तशिल्प उद्योग को व्यापक क्षति पहुंची है।

बाढ़ से तबाह जम्मू-कश्मीर को इस त्रासदी से उबरने में लंबा वक्त लग सकता है

उद्योग मंडल एसोचैम के अनुमान के अनुसार जम्मू-कश्मीर में भारी बाढ़ के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था को 5,400-5,700 करोड़ रुपये का तात्कालिक नुकसान हुआ है।

इस बाढ़ के कारण व्यापार, होटल, रेस्तरां, बागवानी व हस्तशिल्प उद्योग को भारी नुकसान पहुंचा है। सौ साल में सबसे भीषण बाढ़ के कारण जम्मू-कश्मीर में बिजली, रेलवे व संचार जैसी बुनियादी सुविधाओं को बहुत नुकसान हुआ है।

एसोचैम के अनुसार राज्य में होटल, व्यापार, कृषि, सड़क व पुलों को 2,630 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। इसके अलावा रेलवे, बिजली तथा संचार जैसे ऊंची लागत वाले बुनियादी ढांचे को 2,700-3,000 करोड़ रुपये का नुकसान होने की आशंका है। एसोचैम के मुताबिक बाढ़ के कारण हुए नुकसान के बारे में ये केवल शुरुआती अनुमान हैं। जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को इसका वास्तविक नुकसान काफी अधिक हो सकता है, क्योंकि इस तरह की आपदा का असर लंबे समय तक होता है।

एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने कहा कि सबसे बड़ी चिंता पर्यटकों का भरोसा टूटना है और पर्यटकों को दोबारा राज्य में आकर्षित करने में लंबा समय व प्रयास लगेंगे। इस बारे में उन्होंने उत्तराखंड का उदाहरण दिया है, जो कि पिछले साल की अप्रत्याशित बाढ़ से अभी उबरा नहीं है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: जिंदगी की छोटी-छोटी सीख से बनाई बड़ी-बड़ी पॉलिसी; सबसे अलग, सबसे जुदा! PM नरेंद्र मोदी का दिल खोलकर रख देने वाला इंटरव्यू
2 PM Modi NDTV Exclusive: 25 साल के गवर्नेंस की नीति लाएगी सरकार, 125 दिन तक का एजेंडा तैयार: PM मोदी
3 PM Modi NDTV Exclusive: PM मोदी ने इंडिया एलायंस की लीडरशिप पर उठाए सवाल; कहा- जनता हर नेता, पार्टी को तौलती है और हमारा पलड़ा बहुत भारी है
4 PM Modi NDTV Exclusive: इंडिया एलायंस राजनीतिक परिवारों का गठबंधन है. इनके नेताओं को अपने बच्चों के आगे देश के बच्चों का भविष्य नजर नहीं आता: PM मोदी
5 PM Modi NDTV Exclusive: ग्लोबली कंपटीटिव बनने की कोशिश; सरकार हर काम, हर रेगुलेशन ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाती है: PM मोदी