पेंशन मुद्दों से जुड़े RTI आवेदनों पर 48 घंटे में लिए जाएं फैसले : सीआईसी

केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने कहा है कि पेंशन का ब्योरा चाहने वाले आरटीआई आवेदनों का जवाब 48 घंटे में दिया जाना चाहिए, क्योंकि ऐसे मामले बुजुर्गों के 'जीवन और अधिकार' से जुड़ा है. आयोग ने इस तरह की शिकायतों के त्वरित निपटान पर जोर दिया है.

प्रतीकात्मक चित्र

केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने कहा है कि पेंशन का ब्योरा चाहने वाले आरटीआई आवेदनों का जवाब 48 घंटे में दिया जाना चाहिए, क्योंकि ऐसे मामले बुजुर्गों के 'जीवन और अधिकार' से जुड़ा है. आयोग ने इस तरह की शिकायतों के त्वरित निपटान पर जोर दिया है.

आयोग ने निर्देश दिया है कि अगर आरटीआई आवेदन में पेंशनभोगी की वास्तविक चिंता है, तो उनके निराकरण के लिए 48 घंटे के भीतर कार्रवाई की जानी चाहिए.

सूचना आयुक्त श्रीधर अचार्युलु ने हाल ही में यह व्यवस्था दी. इससे केंद्र सरकार के 58 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को मदद मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अगर किसी आरटीआई आवेदक में उचित शिकायत उठाई गई है तो शिकायत का त्वरित निपटान होना चाहिए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; IT, ऑयल एंड गैस में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM