रुपया 13 पैसे मजबूत, डॉलर के मुकाबले 63.98 पर...

निर्यातकों और बैंकों द्वारा डॉलर की सतत बिकवाली जारी रहने के बीच शुरुआती कारोबार में आज डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 63.98 रहा जो पिछले 21 महीनों में उच्चतम स्तर है.

रुपया 13 पैसे मजबूत, डॉलर के मुकाबले 63.98 पर... (फाइल फोटो)

निर्यातकों और बैंकों द्वारा डॉलर की सतत बिकवाली जारी रहने के बीच शुरुआती कारोबार में आज डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 63.98 रहा जो पिछले 21 महीनों में उच्चतम स्तर है.

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने और विदेशी कोष के प्रवाह से भी रुपये को समर्थन मिला लेकिन शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों के कमजोर रहने से यह वृद्धि थम गई.

कल शेयरों में जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ ही रुपया भी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे मजबूत होकर 21 महीने के उच्चतम स्तर यानी 64.11 पर बंद हुआ था. इससे पहले रुपया अगस्त 2015 में उच्चतम स्तर पर बंद हुआ थाृ. इसी बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 32.44 अंक यानी 0.11 प्रतिशत गिरकर 30,100.91 अंक पर खुला है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?