डॉलर के मुकाबले 80 के करीब पहुंचा रुपया, 26 पैसे की हुई गिरावट

घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट और विदेशी बाजारों में डॉलर (Dollar) के मजबूत होने के कारण अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 26 पैसे की गिरावट के साथ 80 रुपये प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुई.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा एक्सचेंज मार्किट में रुपया 79.81 पर खुला.

घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट और विदेशी बाजारों में डॉलर (Dollar) के मजबूत होने के कारण अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 26 पैसे की गिरावट के साथ 80 रुपये प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुई. बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार की आगे की दिशा के संबंध में निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले का इंतजार है. इसके अलावा जोखिम उठाने से बचने के रवैये तथा कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण भी रुपया प्रभावित हुआ.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.81 पर खुला. कारोबार के दौरान यह 79.79 से 80 रुपये के दायरे में रहा. अंत में यह 26 पैसे की गिरावट के साथ 80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में रुपया सात पैसे की मजबूती के साथ 79.74 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व के नीतिगत निर्णय से पहले प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी आई. रूस-यूक्रेन युद्ध और बढ़ने से निवेशकों की जोखिम लेने की धारणा कमजोर हुई.''

छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.31 प्रतिशत बढ़कर 110.55 पर पहुंच गया. वैश्विक कच्चा तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.76 डॉलर प्रति बैरल रह गया. इस बीच, बीएसई सेंसेक्स 262.96 अंक की गिरावट के साथ 59,456.78 अंक पर बंद हुआ. शेयर एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने मंगलवार को 1,196.19 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
2 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल