डॉलर के मुकाबले 58 के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा रुपया

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय रुपया अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार सुबह 57.32 रुपये का एक डॉलर हुआ जो बाद में और गिरकर दिन के न्यूनतम स्तर 58 रुपये तक पहुंचा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय रुपया अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार सुबह 57.32 रुपये का एक डॉलर हुआ जो बाद में और गिरकर दिन के न्यूनतम स्तर 58 रुपये तक पहुंचा। मई के आरंभ से अब तक रुपये में 5.71 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

डॉलर की यह तेजी अमेरिका में नए आर्थिक आंकड़ों के जारी होने के बाद देखी जा रही है। इसका असर केवल भारतीय नोट पर नहीं बल्कि अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं में भी देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि एक से दो दिनों में रुपये की तुलना में डॉलर अभी और मजबूत होगा।

रुपये की इस गिरावट का असर पेट्रोल-डीजल की कीमत पर पड़ेगा। दोनों ईंधन की कीमत बढ़ने के आसार बन रहे हैं। साथ ही बाजार में सोने चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है।

लगातार पांच हफ्तों से रुपये की स्थिति में गिरावट दर्ज की जा रही है। इससे पूरे एशियाई बाजार में किसी भी करेंसी में यह सबसे बुरी स्थिति में है।

डॉलर के मुकाबले रुपये में इस भारी गिरावट के पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि बाजार में लगातार आरबीआई से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं होने की वजह से ऐसे हालात बन गए हैं। दूसरी वजह यह भी बताई जा रही है कि आरबीआई ने अभी तक रुपये की गिरती स्थिति को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है जिसकी वजह से यह गिरावट लगातार जारी है। तीसरी सबसे अहम वजह यह बताई जा रही है कि दबाव में निर्यातकों में डॉलर खरीदने की होड़ ज्यादा बढ़ गई है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी