डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 17 पैसे गिरा

आयातकों एवं बैंकों से अमेरिकी मुद्रा की ताजी मांग आने से शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे कमजोर होकर 67.87 रुपये प्रति डॉलर रह गया. वैश्निक बाजार में कच्चे तेल के 80 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार करने और घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती गिरावट ने भी निवेशकों के रुख को यहां प्रभावित किया.

प्रतीकात्मक फोटो

आयातकों एवं बैंकों से अमेरिकी मुद्रा की ताजी मांग आने से शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे कमजोर होकर 67.87 रुपये प्रति डॉलर रह गया. वैश्निक बाजार में कच्चे तेल के 80 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार करने और घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती गिरावट ने भी निवेशकों के रुख को यहां प्रभावित किया. 

डीलरों ने कहा कि आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने और विदेशी पूंजी निकासी से रुपये में गिरावट रही. हालांकि , अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी ने गिरावट को थामने का प्रयास किया. 

कल के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 67.70 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. 

इस बीच , बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 125.10 अंक यानी 0.35 प्रतिशत गिरकर 35,024.02 अंक पर रहा. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
5 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी