डॉलर के मुकाबले रुपया 60 पैसे कमजोर होकर 63.43 पर पहुंचा

अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया 60 पैसे कमजोर होकर 63.43 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया 60 पैसे कमजोर होकर 63.43 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

फारेक्स बाजार में सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 65 पैसे के सुधार के साथ 62.83 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 60 पैसे की गिरावट के साथ 63.43 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से रुपये की धारणा भी प्रभावित हुई।

बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 भी आज के शुरुआती कारोबार में 55.25 अंक अथवा 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 19,687.22 अंक पर आ गया।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बड़े खेल की तैयारी में अदाणी ग्रुप, चालू वित्त वर्ष में ₹80,000 करोड़ निवेश की योजना
2 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,100 के पार बंद, फार्मा, बैंक में रही खरीदारी
3 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 62.3% मतदान