रुपया डॉलर के मुकाबले सात पैसे गिरा, एक डॉलर की कीमत अब 79 रुपये 78 पैसे

फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में आक्रामक वृद्धि की आशंका से भी रुपया दबाव में रहा. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.29 प्रतिशत बढ़कर 110.05 हो गया.

घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख और विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ 79.78 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 79.80 पर खुला. दिन के कारोबार में यह 79.71 और 79.85 के दायरे में घूमने के बाद अंत में डॉलर के मुकाबले सात पैसे की गिरावट के साथ 79.78 पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 79.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

बीएनपी परिबा बाय शेयरखान के शोध विश्लेषक, अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि मजबूत डॉलर और वैश्विक बाजारों में जोखिम उठाने से बचने के रुख के चलते रुपया अभी नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के प्रवक्ता गेरी राइस ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में और मंदी पर चिंता व्यक्त की है और कहा कि वर्ष 2023 में कुछ देशों में मंदी की आशंका है.''

फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में आक्रामक वृद्धि की आशंका से भी रुपया दबाव में रहा. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.29 प्रतिशत बढ़कर 110.05 हो गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.24 प्रतिशत बढ़कर 91.06 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,093.22 अंक की गिरावट के साथ 58,840.79 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 3,260.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा