डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे टूटा, 64.29 पर पहुंचा

देशी पूंजी प्रवाह के बीच आयातकों की अमेरिकी मुद्रा की मांग से रुपया आज डॉलर के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 64.29 पर पहुंच गया.

प्रतीकात्मक फोटो

देशी पूंजी प्रवाह के बीच आयातकों की अमेरिकी मुद्रा की मांग से रुपया आज डॉलर के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 64.29 पर पहुंच गया. कारोबारियों के अनुसार विश्व की अन्य प्रमुख मुद्रा की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से भी रुपये की धारणा पर असर पड़ा. हालांकि घरेलू शेयर बाजार में अच्छी शुरूआत से रुपये में गिरावट पर अंकुश लगा.  

यह भी पढ़ें,  अप्रैल-जुलाई में सोने के आयात में भारी बढ़ोतरी, व्यापार घाटा बढ़ा

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया सोमवार को 64.12 पर स्थिर बंद हुआ था. इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 153.61 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,602.64 अंक पर खुला.

Video : अब बीजेपी सांसद पर भी घोटाले की आंच


इनपुट : भाषा

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?