रुपया शुरुआती कारोबार में 37 पैसे मजबूत

रुपया अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डालर के मुकाबले 37 पैसे की मजबूती के साथ 66.88 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोष प्रवाह के बीच निर्यातकों की ओर से डालर की बिकवाली से रुपए के रझान में तेजी आई।

रुपया अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डालर के मुकाबले 37 पैसे की मजबूती के साथ 66.88 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोष प्रवाह के बीच निर्यातकों की ओर से डालर की बिकवाली से रुपए के रझान में तेजी आई।उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डालर में नरमी और घरेलू शेयर बाजार में शुरआती तेजी से भी रुपए को मदद मिली। शुक्रवार को रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 67.25 पर बंद हुआ था।

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरआती कारोबार में 58.39 अंक या 0.21 प्रतिशत चढ़कर 26,901.42 पर चल रहा था।

 

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा