पखवाड़ेभर में रुपये में सर्वाधिक तेजी, 16 पैसे बढ़कर 59.17 पर

स्थानीय शेयर बाजार की तेजी और जोरदार पूंजी प्रवाह के चलते रुपये में शुक्रवार को पखवाड़े की सर्वाधिक तेजी देखने को मिली और यह डॉलर के मुकाबले 16 पैसे बढ़कर 59.17 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

फाइल फोटो

स्थानीय शेयर बाजार की तेजी और जोरदार पूंजी प्रवाह के चलते रुपये में शुक्रवार को पखवाड़े की सर्वाधिक तेजी देखने को मिली और यह डॉलर के मुकाबले 16 पैसे बढ़कर 59.17 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

कारोबारियों ने कहा कि निर्यातकों द्वारा डॉलर बिकवाली से भी रुपये की तेजी को मदद मिली जबकि डॉलर इंडेक्स में मामूली तेजी आई।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रपया 59.20 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान 59.10 से 59.23 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में घूमने के बाद अंत में 16 पैसे अथवा 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 59.17 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
22 मई को 30 पैसे की तेजी दर्ज करने के बाद आज यह एक दिन की सर्वाधिक तेजी रही।

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 376.95 अंक अथवा 1.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,396.46 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ।

इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने डॉलर-रुपया संदर्भ दर 59.1970 रुपये प्रति डॉलर और यूरो-रुपया 80.8345 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की गई।

पौंड और यूरो के मुकाबले रुपये में गिरावट आई जबकि जापानी येन के मुकाबले इसमें सुधार आया।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 पहले हाफ में बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,480 के करीब बंद; IT, FMCG चढ़े
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM