रुपया अब स्थिर हो रहा है : वित्तमंत्री चिदंबरम

केंद्रीय कैबिनेट द्वारा बड़े सुधार उपाय किए जाने की उम्मीद में डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे मजबूत होकर साढ़े पांच महीने के उच्च स्तर 51.74 पर बंद हुआ।

वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि रुपया स्थिर हो रहा है। केंद्रीय कैबिनेट द्वारा बड़े सुधार उपाय किए जाने की उम्मीद में डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे मजबूत होकर साढ़े पांच महीने के उच्च स्तर 51.74 पर बंद हुआ।

चिदंबरम ने कहा, रुपया स्थिर हो रहा है। केंद्रीय कैबिनेट ने पेंशन क्षेत्र को विदेशी निवेश के लिए खोलने और बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ाकर 49 प्रतिशत करने का आज निर्णय किया।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 भारतीय मसालों पर UK ने पैनी की नजर, बढ़ाई निगरानी, क्वालिटी के नए पैमाने जोड़े