डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार, 64 के करीब, सेंसेक्स में भी उछाल

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपये में कुछ सुधार आया है। करीब 1.5 प्रतिशत की सुधार के साथ रुपया 64.30 पर पहुंच गया है। रुपये की स्थिति में सुधार का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। भारतीय शेयर बाजारों में उछाल देखा गया।

भारतीय रुपये में मगलवार को चौथे लगातार दिन तेजी बने रहने और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 64 के करीब पहुंच जाने से भारतीय शेयरों में भी उछाल आया और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 700 अंक उछल गया। सेंसेक्स में 2.8 प्रतिशत की इस बढ़ोतरी के साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 200 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा था।
 
तीन सप्ताह तक लगातार गिरावट झेलने और निचले स्तर के नित नए रिकॉर्ड बनाने के बाद आंशिक रूप से कन्वर्टिबल भारतीय रुपये में चार दिन से लगातार तेजी का माहौल है, और उसमें लगभग डेढ़ प्रतिशत का उछाल आया है। मंगलवार को कारोबार के दौरान वह 64.17 प्रति अमेरिकी डॉलर के भाव पर पहुंच गया।

शुक्रवार को डॉलर की तुलना में रुपया 65.24 पर बंद हुआ था। सोमवार को गणेश चतुर्थी के कारण बाजार बंद रहे थे।

बताया जा रहा है कि निर्यात में वृद्धि से भी बाजार को बल मिला है और रुपये की स्थिति में सुधार हुआ है। अगस्त में भारत का निर्यात ने दहाई के आंकड़े को छू लिया और आयात पर अभी नियंत्रण है। भारत के वाणिज्य सचिव एसआर राव ने इस बात की जानकारी दी।

रुपये में मजबूती की एक वजह यह भी बताई जा रही है कि अमेरिका में नौकरियों के सृजन के आंकड़ों में बहुत ज्यादा सुधार नहीं दिखाई दिया। साथ ही सरकार ने आर्थिक पैकेज में धीरे-धीरे कमी करने का ऐलान भी किया है।

इसके अलावा कहा जा रहा है कि आरबीआई के नए गवर्नर रघुराम राजन द्वारा की गई घोषणाओं का भी बाजार पर असर पड़ा है। बाजार ने राजन की घोषणा को सकारात्मक रूप से लिया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय