रुपया ऐतिहासिक निचले स्तर पर

रुपये में जारी अवमूल्यन को रोकने के लिए और चालू खाता घाटा कम करने के लिए सरकारी कोशिशों के बाद भी शुक्रवार को रुपये ने अपने जीवन का नया निचला स्तर छू लिया।

रुपये में जारी अवमूल्यन को रोकने के लिए और चालू खाता घाटा कम करने के लिए सरकारी कोशिशों के बाद भी शुक्रवार को रुपये ने अपने जीवन का नया निचला स्तर छू लिया।

अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में यहां रुपये ने डॉलर के मुकाबले 62.03 का नया ऐतिहासिक स्तर छू लिया। इससे पिछला निचला ऐतिहासिक स्तर छह अगस्त को 61.80 का था।

शाम करीब पांच बजे रुपया डॉलर के मुकाबले 61.65 के स्तर पर था। यह बुधवार को 61.43 पर बंद हुआ था। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाजार गुरुवार को बंद था। चालू खाता घाटा कम करने की तमाम कोशिशों के बाद भी रुपये में गिरावट देखने को मिली। भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार शाम पूंजी का बहिर्गमन और सोने का आयात रोकने के लिए उठाए गए कठोर कदम उठाए।

आरबीआई ने रुपये पर दबाव कम करने के लिए किसी भी भारतीय निवासी या कंपनी द्वारा विदेश में निवेश करने पर ऊपरी सीमा लगा दी और चालू खाता घाटा कम करने के मकसद से सोने के सिक्के या पदकों के आयात पर रोक लगा दी।

अमेरिका में मौद्रिक प्रोत्साहन योजना को वापस लिए जाने की संभावना पर जहां पहले से बाजार में अनिश्चितता छाई है, वहां देश में प्रतिबंध से निवेशक और भयभीत हो उठे। रुपये में एक मई से अब तक करीब 14 फीसदी गिरावट आ चुकी है।

रुपये में गिरावट तथा शेयर बाजार के धराशायी होने पर अपनी प्रतिक्रिया में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की अध्यक्ष नैनालाल किदवई ने कहा, "रुपये में गिरावट से आर्थिक बुनियाद की कमजोरी का पता चलता है। फिक्की का मानना है कि ताजा अवमूल्यन लाक्षणिक है। हमारी उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय द्वारा तरलता घटाने और रुपये के प्रवाह को नियंत्रित करने वाले कदम स्थिति ठीक होते ही वापस ले लिए जाएंगे। अभी निवेशकों में विश्वास का संचार करना सबसे महत्वपूर्ण काम समझा जाना चाहिए।"

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
2 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल