रघुराम राजन के आते ही डॉलर के मुकाबले रुपये में नाटकीय सुधार

डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार के शुरुआती कारोबार के दौरान 68.60 प्रति डॉलर तक गिर गया था, लेकिन बाद में नाटकीय रूप से शानदार वापसी करते हुए 66.90 के स्तर पर लौट आया।

डॉलर के मुकाबले रुपये ने बुधवार को कमजोर शुरुआत करने के बाद नाटकीय रूप से शानदार वापसी करते हुए 66.90 के स्तर पर लौट आया। सुबह शुरुआती कारोबार के दौरान यह 68.60 प्रति डॉलर तक गिर गया था। मुद्रा बाजार में यह सुखद बदलाव ऐसे समय हुआ है, जब रघुराम राजन ने भारतीय रिजर्व बैंक के नए प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।

डॉलर के मुकाबले रुपया 68 के स्तर पर खुला और नीचे लुढ़कता हुआ 68.50 के स्तर से भी ज्यादा कमजोर हो गया। सुबह 9:30 बजे एक डॉलर की कीमत 68.31 रुपये दर्ज की गई थी।

मंगलवार को रुपया 67.63 के स्तर पर बंद हुआ था। सीरिया संकट को लेकर बढ़ी चिंता के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की रेटिंग घटाए जाने की आशंका से रुपये में और कमजोरी आई है।

ब्रोकरेज फर्म जीईपीएल कैपिटल के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने चेताया है कि अगले दो साल में भारत की रेटिंग घटाए जाने की आशंका है। इसके अलावा, गोल्डमैन साक्स ने चालू वित्तवर्ष के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान छह प्रतिशत से घटाकर चार प्रतिशत कर दिया और कहा कि अगले छह महीने में डॉलर के मुकाबले रुपया 72 के स्तर पर आ सकता है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय