रुपये की गिरती सेहत के मद्देनजर आरबीआई ने लगाई बैंकों पर कुछ रोक

आरबीआई ने मंगलवार को भारतीय मुद्रा रुपये की अमेरिकी मुद्रा डॉलर के मुकाबले में लगातार गिरती सेहत को बचाने के लिए बैंकों पर कुछ प्रतिबंध लगाए जाने की शुरुआत की है। इन प्रतिबंधों में फ्यूचर ट्रेडिंग और ऑप्शन पर रोक शामिल हैं।

आरबीआई ने मंगलवार को भारतीय मुद्रा रुपये की अमेरिकी मुद्रा डॉलर के मुकाबले में लगातार गिरती सेहत को बचाने के लिए बैंकों पर कुछ प्रतिबंध लगाए जाने की शुरुआत की है। इन प्रतिबंधों में फ्यूचर ट्रेडिंग (मुद्रा वायदा) और ऑप्शन (विकल्प सौदा) पर रोक शामिल हैं।

इससे पहले आज सुबह आरबीआई और सेबी की कार्रवाई के बाद रुपये में डॉलर के मुकाबले सुधार आया। मंगलवार की सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया सुधरा और 59.72 प्रति डॉलर पर पहुंचा लेकिन थोड़ी देर के कारोबार के बाद फिर गिर गया और रुपया डॉलर के मुकाबले 60.16 पर पहुंच गया।

वहीं सोमवार को पूंजी निकासी के बीच अमेरिकी मुद्रा की भारी मांग के मद्देनजर रुपया 97 पैसे गिरकर 61 के स्तर को पार कर गया था और डालर के मुकाबले 61.21 के नए न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि मुख्य तौर पर विदेशी बाजार में अन्य मुद्रा के मुकाबले डॉलर में तेजी के कारण रुपये पर दबाव बढ़ा और यह नए न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। स्थानीय मुद्रा 26 जून को दिन के कारोबार के दौरान 60.76 पर पहुंच गया था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा