कल के सबसे निचले स्तर के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे चढ़ा

रुपया पिछले सत्र में 54 पैसे टूटकर डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 77.44 पर बंद हुआ था.

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे चढ़ा

घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 20 पैसे मजबूत होकर 77.24 के स्तर पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से भी रुपये को अतिरिक्त मदद मिली.

उन्होंने कहा कि हालांकि ब्याज दरों में बढ़ोतरी और वैश्विक आर्थिक वृद्धि में कमजोरी की बढ़ती आशंकाओं के चलते दबाव भी बना हुआ है.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.27 पर तेजी के साथ खुला, और आगे बढ़त दर्ज करते हुए 77.24 पर पहुंच गया. इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 20 पैसे की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.

रुपया पिछले सत्र में 54 पैसे टूटकर डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 77.44 पर बंद हुआ था. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत फिसलकर 103.58 पर आ गया.  

लेखक NDTV Profit Desk