शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे चढ़ा

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट के साथ 79.95 पर बंद हुआ था.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

कच्चे तेल की कीमतों में कमी और अन्य एशियाई मुद्राओं में तेजी के बीच रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 27 पैसे चढ़कर 79.68 के स्तर पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 79.72 पर खुला और फिर शुरुआती सौदों में बढ़त दर्ज करते हुए 79.68 के स्तर पर आ गया. इस तरह स्थानीय इकाई ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 27 पैसे की बढ़त दर्ज की.

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट के साथ 79.95 पर बंद हुआ था.

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत गिरकर 109.78 पर आ गया.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.06 प्रतिशत बढ़कर 88.93 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 758.37 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
2 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
3 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
4 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें