रुपया 47 पैसे चढ़कर 79.44 प्रति डॉलर पर

स्थानीय शेयर बाजार (Stock Exchange) में मजबूती के रुख के समर्थन से मंगलवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार (Interbank Forex Market) में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 47 पैसे के उछाल के साथ 79.44 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,564.45 अंक की तेजी के साथ 59,537.07 अंक पर बंद हुआ.

स्थानीय शेयर बाजार (Stock Exchange) में मजबूती के रुख के समर्थन से मंगलवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार (Interbank Forex Market) में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 47 पैसे के उछाल के साथ 79.44 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.92 पर खुला. इसने दिन के कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 79.44 के ऊपरी और 79.92 के निचले स्तर को छुआ. रुपया कारोबार के अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले 47 पैसे उछलकर 79.44 पर बंद हुआ. पिछले सत्र में रुपया 79.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत घटकर 108.76 रह गया. 

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.23 प्रतिशत घटकर 102.75 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,564.45 अंक की तेजी के साथ 59,537.07 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 561.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM
3 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?