डॉलर के मुकाबले रुपया 32 माह के उच्च स्तर पर, सेंसेक्स में उछाल

डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार दूसरे दिन भी तेजी जारी रही. निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली का जोर रहने से रुपए की विनिमय दर आज चार पैसे बढ़ कर 32 माह के उच्च स्तर 63.37 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई.

प्रतीकात्मक तस्वीर

डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार दूसरे दिन भी तेजी जारी रही. निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली का जोर रहने से रुपए की विनिमय दर आज चार पैसे बढ़ कर 32 माह के उच्च स्तर 63.37 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई.

स्थानीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी से भी रुपये की धारणा मजबूत हुई. यह 29 अप्रैल 2015 के बाद रुपये की सबसे मजबूत स्थिति है. उस दिन विनिमय दर 63.30 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी. रुपया 2018 के आरंभ से अब तक 55 पैसे मजबूत हो चुका है.

यह भी पढ़ें - कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 34,000 के स्तर के पार

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक आज 184 अंकों की तेजी के साथ 34,153.85 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. सुबह रुपया 63.36 रुपये पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान 63.31 के उच्चतम स्तर को छूने के बाद विनिमय दर अचानक 63.42 तक गिर गयी थी.

यह भी पढ़ें - सेंसेक्स में 176 अंकों की तेजी, निफ्टी 62 अंक ऊपर

बाद में रुपये में फिर सुधार आया और इसकी विनमय दर यह चार पैसे अथवा 0.06 प्रतिशत का सुधार कर 32 माह के उच्च स्तर 63.37 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई. अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में तेजी रही. 

VIDEO: नई ऊंचाई पर बाजार, लेकिन क्या अर्थव्यवस्था में सुधार आया है?



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट
2 Lok Sabha Elections 2024: शाम 7 बजे तक 57.5% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम
3 PM गतिशक्ति योजना से तेज होगी भारत के ग्रोथ की रफ्तार; जानें कैसे बढ़ाएगी मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी?