रुपया चार महीने के उच्चतम स्तर पर, डॉलर के मुकाबले 51 पैसे मजबूत

रुपया लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी बरकरार रखते हुए सोमवार को के शुरुआती कारोबार में 51 पैसे की मजबूती के साथ करीब चार महीने के उच्चतम स्तर 60.90 पर आ गया।

रुपया लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी बरकरार रखते हुए सोमवार को के शुरुआती कारोबार में 51 पैसे की मजबूती के साथ करीब चार महीने के उच्चतम स्तर 60.90 पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के कारण और विदेशी बाजारों में अन्य मुद्रा के मुकाबले डॉलर में कमजोरी के कारण भी रुपये को समर्थन मिला।

रुपया शुक्रवार के कारोबार के दौरान 34 पैसे की मजबूती के साथ पांच सप्ताह के उच्चतम स्तर 61.41 पर बंद हुआ था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: चौथे फेज में भी वोटर टर्नआउट में गिरावट, लेकिन हर चरण के बाद दिख रहा सुधार
2 Bharti Airtel Q4 Results: अनुमान से कमजोर नतीजे, मुनाफा 2% बढ़ा, ARPU भी सपाट
3 बाजार में रही तेजी; निफ्टी 22,200 के करीब बंद, मेटल, ऑटो चढ़े
4 भारत में सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार लाएगी चीन की कंपनी लीपमोटर, जल्‍द होगी एंट्री