डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे मजबूत हुआ

निर्यातकों द्वारा डॉलर की नरम बिकवाली और घरेलू शेयर बाजार के बढ़त के साथ खुलने के चलते आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया17 पैसे मजबूत होकर64.95 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान, विश्व व्यापार में टकराव की आशंकाओं के कमजोर होने से कई प्रमुख विदेशी मुद्रा के मुकाबले डॉलर बढ़त लिये रहा.

प्रतीकात्मक फोटो

निर्यातकों द्वारा डॉलर की नरम बिकवाली और घरेलू शेयर बाजार के बढ़त के साथ खुलने के चलते आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे मजबूत होकर64.95 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान, विश्व व्यापार में टकराव की आशंकाओं के कमजोर होने से कई प्रमुख विदेशी मुद्रा के मुकाबले डॉलर बढ़त लिये रहा. निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्ंरप के शुल्क प्रस्ताव को कठिन नीति प्रस्ताव के बजाए बातचीत की रणनीति के रूप में देख रहे हैं.

मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका के गैर- विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि और डॉलर के लिये जोखिम में सुधार ने निवेशकों की धारणा का समर्थन किया. कल के काराबोरी दिन में डॉलर के मुकाबले रुपया5 पैसे मजबूत होकर65.12 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

VIDEO- टर्म इंश्योरेंस के मायने क्या हैं?


इस बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 313.35 अंक यानी0.92 प्रतिशत बढ़कर 34,060.13 अंक पर पहुंच गया.

इनपुट- भाषा

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 21,950 के नीचे बंद, ऑयल और गैस, मेटल में भारी बिकवाली
2 FY25 में सेल्स में गिरावट के लिए पूरी तरह तैयार है McDonald's India, लेकिन क्या है वजह?
3 FMCG सेक्‍टर में AI पावर्ड eB2B मॉडल कैसे बढ़ा रहा सेल, ला रहा क्रांति? कंपनी, दुकानदार और ग्राहक, तीनों के मजे!