डॉलर के मुकाबले रुपये ने दो साल की सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंचकर बनाया रिकॉर्ड, जानें 5 बातें

भारतीय रुपया बुधवार को 63.73 स्‍तर के साथ डॉलर के मुकाबले सबसे ऊंचे स्‍तर पर पहुंच गया. यह पिछले दो वर्षों में डॉलर के मुकाबले इसका सर्वोच्‍च स्‍तर है.

फाइल फोटो

भारतीय रुपया बुधवार को 63.73 स्‍तर के साथ डॉलर के मुकाबले सबसे ऊंचे स्‍तर पर पहुंच गया. यह पिछले दो वर्षों में  डॉलर के मुकाबले इसका सर्वोच्‍च स्‍तर है. इससे पहले मंगलवार को यह डॉलर के मुकाबले 64.07 के स्‍तर पर बंद हुआ था. इस वक्‍त रुपया अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में दुनिया की सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली मुद्रा है. अब तक डॉलर के मुकाबले इसमें छह प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी से जुड़ी पांच बातों पर एक नजर:

1. घरेलू स्‍टॉक और बांड बाजार में विदेशी मुद्रा के आगमन में बढ़ोतरी एक वजह मानी जा रही है. इस महीने भारतीय मुद्रा बाजार में 30 अरब डॉलर का प्रवाह हुआ है.

2. इस प्रवाह की वजह से घरेलू स्‍टॉक मार्केट ने इस साल नई ऊंचाइयों को छुआ. इस महीने निफ्टी 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ एशिया में सबसे अधिक प्रदर्शन करने वाला मार्केट रहा.

3. विशेषज्ञों के मुताबिक इस तरह का प्रवाह ही इस साल रुपये के प्रदर्शन को निर्धारित करेगा.

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश सरकार की आमदनी है अठन्नी और ख़र्चा रुपया 

4. कम मुद्रास्‍फीति, चालू घाटे में कमी और आर्थिक विकास की बेहतर संभावनाएं रुपये के अच्‍छे प्रदर्शन की वजहों में शुमार हैं.

5. वैश्विक रूप से डॉलर के कमजोर होने का ट्रेंड दिख रहा है. छह प्रमुख मुद्राओं वाले बास्‍केट में इसका प्रदर्शन पिछले 15 महीनों में सबसे कमजोर रहा है.

 VIDEO: कर्ज वसूलने की बकाएदारों से तैयारी

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?
3 घाटकोपर होर्डिंग हादसे के मामले में ब्लेम गेम शुरू, BMC का दावा- GRP ने दी थी होर्डिंग लगाने की इजाजत
4 बिग बी और अनिल कपूर के बाद जैकी श्रॉफ पहुंचे दिल्‍ली हाईकोर्ट की शरण में, ये है पूरा मामला