डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे चढ़ा, 59 पर पहुंचा

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले यूरो में मजबूती और शेयर बाजार के बेहतर रुख के कारण रुपये को समर्थन मिला।

निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिक्री बढ़ाने के मद्देनजर रुपया आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में 10 पैसे की तेजी के साथ 59.29 पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले यूरो में मजबूती और शेयर बाजार के बेहतर रुख के कारण रुपये को समर्थन मिला।

रुपया शुक्रवार के कारोबार के दौरान 80 पैसे की उल्लेखनीय तेजी के साथ 59.39 के स्तर पर बंद हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में करीब 61 अंक ऊपर था। लगातार तीसरे दिन तेजी की धारणा के साथ खुल कर सेंसेक्स प्रारंभ में 60.88 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ कर 19,456.69 तक चला गया था। पिछले दो दिन में सेंसेक्स में 844 अंक सुधर चुका है।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी आज सुबह 14.15 अंक या 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,856.35 पर पहुंच गया था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 L&T Q4 Results: L&T के नतीजे उम्मीद से बेहतर, मुनाफा 12% बढ़ा
2 FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से हटाया बैन
3 RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल ऐप BoB वर्ल्‍ड से हटाया प्रतिबंध, अब जुड़ सकेंगे नए ग्राहक; जानिए पूरा मामला
4 जोमैटो बताएगा मौसम का हाल! दीपिंदर गोयल ने लॉन्‍च किया 'वेदर यूनियन'; फ्री में देंगे सर्विस, क्‍या स्‍काईमेट को मिलेगी टक्‍कर?
5 2021 में ही Covishield के साइड इफेक्ट की दी थी जानकारी: Serum Institute