रुपया मजबूत, डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे ऊंचा

विदेशी बाजारों में कुछ मुद्राओं के समक्ष डॉलर के मजबूत होने से रुपये की तेजी बाधित हुई . इससे पहले गत सप्ताहांत शुक्रवार को डालर के मुकाबले रुपया सात पैसे मजबूत होकर 64.31 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

रुपया मजबूत, डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे ऊंचा- सांकेतिक फोटो

मजबूत आर्थिक आंकड़ों से स्थानीय अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे ऊंचा रहकर 64.08 रपये प्रति डॉलर पर रहा.

खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल माह में घटकर 2.99 प्रतिशत रही है. एक महीना पहले मार्च में यह 3.90 प्रतिशत थी. दूसरी तरफ थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति घटकर चार माह के निचले स्तर 3.85 प्रतिशत पर आ गईॉ.

हालांकि, 2011-12 के नये आधार वर्ष के मुताबिक औद्योगिक उत्पादन वृद्धि घटकर 2.7 प्रतिशत रह गई. बाजार डीलरों के मुताबिक घरेलू इक्विटी बाजार में शुरआत उंची रहने और विदेशी मुद्रा प्रवाह लगातार बना रहने से मुद्रा बाजार में रुपये की मजबूती को समर्थन मिला है.

हालांकि, विदेशी बाजारों में कुछ मुद्राओं के समक्ष डॉलर के मजबूत होने से रुपये की तेजी बाधित हुई . इससे पहले गत सप्ताहांत शुक्रवार को डालर के मुकाबले रुपया सात पैसे मजबूत होकर 64.31 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

 

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
2 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल