रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे की बढ़त के साथ 82.52 प्रति डॉलर पर

स्थानीय शेयर बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे की बढ़त के साथ 82.52 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक से पहले बाजार भागीदार सतर्क रुख अपना रहे हैं जिससे रुपया सीमित दायरे में है. माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक बृहस्पतिवार को रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखेगा.

रुपया बनाम डॉलर

स्थानीय शेयर बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे की बढ़त के साथ 82.52 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक से पहले बाजार भागीदार सतर्क रुख अपना रहे हैं जिससे रुपया सीमित दायरे में है. माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक बृहस्पतिवार को रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखेगा.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.56 पर खुलने के बाद 82.52 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. यह पिछले बंद स्तर की तुलना में आठ पैसे की बढ़त है. मंगलवार को रुपया 82.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत गिरकर 104.10 पर आ गया.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.45 प्रतिशत के नुकसान से 76.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; वेदांता, इंफोसिस, सांघवी मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह