रुपये के टूटने से बीते हफ्ते शेयर बाजारों में रही गिरावट

गत सप्ताह रुपये के टूटने से देश के शेयर बाजारों में गिरावट रही। भारतीय विनिर्माण क्षेत्र में मई 2013 में मंदी दर्शाने वाले एक निजी सर्वेक्षण के कारण भी बिकवाली बढ़ी।

गत सप्ताह रुपये के टूटने से देश के शेयर बाजारों में गिरावट रही। भारतीय विनिर्माण क्षेत्र में मई 2013 में मंदी दर्शाने वाले एक निजी सर्वेक्षण के कारण भी बिकवाली बढ़ी। इसके अतिरिक्त, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा बांड की खरीद जारी रखने की अनिश्चितता का असर भी कारोबार पर पड़ा।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार सात जून को समाप्त हुए सप्ताह में 331.07 अंकों या 1.68 फीसदी की गिरावट रही और यह 19,429.23 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी 104.95 अंकों या 1.75 फीसदी की गिरावट रही और यह 5,881.00 पर बंद हुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.02 फीसदी गिरावट रही, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक में 0.32 फीसदी तेजी दर्ज की गई।

पिछले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार तीन जून को सेंसेक्स 149.82 अंकों या 0.76 फीसदी गिरावट के साथ 19,610.48 पर और निफ्टी 46.65 अंकों या 0.78 फीसदी गिरावट के साथ 5,939.30 पर बंद हुआ।

सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार चार जून को मंद पड़े कारोबार में और गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 64.70 अंकों या 0.33 फीसदी गिरावट के साथ 19,545.78 पर और निफ्टी 19.85 अंकों या 0.33 फीसदी गिरावट के साथ 5,919.45 पर बंद हुआ।

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार पांच जून को शेयर बाजारों में आंशिक तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स 22.44 अंकों या 0.11 फीसदी तेजी के साथ 19,568.22 पर और निफ्टी 4.40 अंकों या 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 5,923.85 पर बंद हुआ।

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार छह जून को रुपये के कमजोर पड़ने का असर शेयर बाजारों पर देखा गया। सेंसेक्स 48.73 अंकों या 0.25 फीसदी गिरावट के साथ 19,519.49 पर और निफ्टी 2.45 अंकों या 0.04 फीसदी गिरावट के साथ 5,921.40 पर बंद हुआ।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को रुपये के कमजोर पड़ने से बाजार में अपेक्षाकृत अधिक मंदी दर्ज की गई। सेंसेक्स 90.26 अंकों या 0.46 फीसदी गिरावट के साथ 19,429.23 पर और निफ्टी 40.40 अंकों या 0.68 फीसदी गिरावट के साथ 5,881.00 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के कुल 30 शेयरों में से आठ में तेजी और 22 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। तेजी वाले शेयरों में डॉ. रेड्डीज लैब (4.78 फीसदी), विप्रो (2.77 फीसदी), इंफोसिस (1.68 फीसदी) और टीसीएस (1.57 फीसदी) प्रमुख रहे।

गिरावट वाले शेयरों में एचडीएफसी (5.66 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (4.89 फीसदी), बजाज ऑटो (4.21 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.72 फीसदी) और मारुति सुजुकी (3.19 फीसदी) प्रमुख रहे।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने जून माह में पांच तारीख तक करीब 343.20 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 भारतीय मसालों पर UK ने पैनी की नजर, बढ़ाई निगरानी, क्वालिटी के नए पैमाने जोड़े